
कोलकाता, 28 जुलाई (शंकर जालान)। राम-शरद कोठारी स्मृति संघ (कोलकाता) की ओर से अमर बलिदानी रामकुमार कोठारी के जन्मदिवस के अवसर पर रविवार (28 जुलाई) को स्वेच्छा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। पाथुरियाघाट स्ट्रीट स्थित बिन्नानी भवन में श्री सालासर भक्त वृंद (कोलकाता) के सहयोग से आयोजित शिविर में कई महिलाओं समेत कुल 101 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। शिविर की अध्यक्षता की समाजसेवी देवकी नदंन तोदी ने। इस मौके पर प्रधान वक्ता के तौर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ दक्षिण बंगाल के प्रांत प्रचारक प्रशांत भट्ट, प्रधान अतिथि के तौर समाजसेवी चंद्रशेखर सिंह और विशिष्ट अतिथि के रुप डॉ कुमार राज, डॉ अभिषेक पोद्दार, वार्ड 23 के पार्षद विजय ओझा, भाजपा नेता किशन झंवर के अलावा महावीर बजाज, ब्रह्मानंद बंग, विद्युत मुखर्जी व राजू गुप्ता उपस्थित थे। वक्ताओं ने कहा कि रक्त का कोई विकल्प नहीं है, इसीलिए रक्तदान का महादान कहा गया है। रक्तदान यानी जीवन दान की युक्ति को सार्थक करते हुए लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करना ही आज के आयोजन का मुख्य मकसद है। संघ के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल (लाला) व सचिव रजत चतुर्वेदी ने बताया कि संचालन रोहित शर्मा ने किया और शिविर को सफल बनाने में विशाल बागला, प्रभात जैन, पवन गुप्ता व अभिषेक बजाज सक्रिय भूमिका निभाई।
