
कोलकाता, 28 जुलाई (शंकर जालान)। श्री शाकंभरी सेवा समिति, गणेश गढ़ की महिला मंडली की ओर से सावन के मौके पर शनिवार (27 जुलाई 2024) को श्री शाकंभरी सिंधारा व झूलनोत्सव का आयोजन किया गया। उत्तर कोलकाता के वीआईपी रोड (रघुनाथपुर) स्थित शगुन बैंक्वेट में अखंड ज्योति, आलौकिक श्रृंगार व छप्पन भोग के समक्ष चुनड़ी महोत्सव, झूलन महोत्सव व सिंधारा महोत्सव के दौरान मोनू दाधीच की अगुवाई में सैकड़ों मैया भक्त सस्वर मंगल पाठ किया। तत्पश्चात अजय हरितवाल, शरद हरितवाल व विकास शर्मा भजन रस की सरिता प्रवाहित की।

