रानीगंज/ट्रीबल की झंकार सावन महोत्सव लायंस क्लब की महिला विंग गरिमा की तरफ से लायंस क्लब के हाल में आयोजित हुआ। कोऑर्डिनेटर लाइंस शशि कौर ने बतलाया कि सावन के अवसर पर इस तरह का कार्यक्रम का आयोजन किया गया है वनों की कटाई लगातार होने से आदिवासी समाज के लोग लुप्त हो रहे हैं दिन प्रतिदिन तापमान बढ़ रहा है हम इस कार्यक्रम के तहत लोगों में जागरूकता लाना चाहते हैं कि वनों की कटाई पर अंकुश लगाया जाए ताकि आने वाले समय में ग्लोबल वार्मिंग की खतरे से बचा जा सके। प्रोग्राम चेयरपर्सन जया चौधरी ने बतलाया कि वर्तमान समय में सबसे बड़ी समस्या तापमान की वृद्धि है एवं प्रदूषण दिन प्रतिदिन व्यापक मात्रा में फैल रहा है ग्लोबल वार्मिंग का खतरा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है इसी तरह अगर समस्या का समाधान नहीं किया गया तो आने वाले कई वर्षों में ज्यादा तापमान से लोगों का जीवन जीना मुश्किल हो जाएगा। संयुक्त प्रोग्राम चेयर पर्सन शारदा मंत्री ने बताया कि आज के इस कार्यक्रम में हम सभी महिलाओं ने बहुत मेहनत की है काफी दिनों से ट्रीवल म्यूजिक एवं डांस की तैयारी की है बाहर से किसी कलाकार को आमंत्रित नहीं किया गया है। गरिमा की अध्यक्ष लाइंस रितु क्याल के नेतृत्व में सभी गरिमा की महिलाएं बढ़-चढ़कर सामाजिक कामों में अपना अभूतपूर्व योगदान दे रही हैं । मुख्य अतिथि लाइंस वाणी चटर्जी ने कहा कि कार्यक्रम इतना मनमोहक आयोजित किया गया जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है लायंस गरीमा की महिलाओं ने अपनी वेशभूषा की सजावट काफी अच्छे ढंग से की है। कार्यक्रम में आदिवासी संस्कृति को दर्शाया गया आदिवासी संस्कृति परंपरा वेशभूषा का जीता जागता उदाहरण यहां देखने को मिला। कार्यक्रम का थीम वन कटने से बचाया जाए जंगल लुप्त हो रहे हैं जंगल है तो हरियाली है हरियाली है तो सावन है। महिलाओं ने नृत्य की प्रस्तुति की कि एवं कयूज प्रतियोगिता कभी आयोजन हुआ। पूरे हॉल को हरियाली की तरह सजाया गया था।