
दुर्गापुर। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के दुर्गापूजा समितियों को 85 हजार रुपये अनुदान राशी देने की घोषणा की है. जिसे लेकर लोगो में हर्ष है.दुर्गापुर जन विकास सेवा संघ के संस्थापक महासचिव एवं सामाजिक कार्यकर्त्ता अजय कुमार चौबे ने कहा कि यह एक खुशी का पल है और मुख्यमंत्री जी का बहुत- बहुत हार्दिक अभिनंदन करते है, उन्होंने आज घोषणा किया है की सभी दुर्गा पूजा आयोजकों को 85000 का अनुदान मिलेगा, जो पिछले वर्ष 2023 से यह राशि बढ़ा कर दिया जा रहा है, जो सभी के लिए खुशी की बात है, दुर्गा पूजा पश्चिम बंगाल का एक ऐसा पूजा है जो विश्व विख्यात है. हम सभी लोग दुर्गापुर जन विकास सेवा संघ की ओर से खुश हैं और खुशी मनाते हुए मुख्यमंत्री जी को हार्दिक अभिनंदन कहते हुए मां दुर्गा से कामना करते हैं कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी स्वस्थ रहें और यूँ ही राज्य में विकास की धारा बहती रहे.बता दे कि पिछले वर्ष 2023 में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुर्गापूजा समितियों को 70 हजार रुपये योगदान राशि प्रदान की थी. इसबार 15 हजार रुपये की वृद्धि की गई है.
