कोयला खदान के अंदर 3 घंटे फंसे रहे 120 मजदूर, सुरक्षित निकले

जामुड़िया। ईसीएल के केंदा क्षेत्र के छोरा 7/9 पीट कोलियरी में खदान के अंदर कोलियरी बॉयलर में गड़बड़ी आने की वजह से लगभग 120 श्रमिक खदान के फंस गए। उनमें से सभी को बचा लिया गया है। लेकिन घटना की वजह से कोलियरी में सनसनी फैल गई। इस बारे में एचएमएस के सचिव विजय यादव ने कहा कि बॉयलर में गड़बड़ी की वजह से आज श्रमिक खदान के नीचे फंस गए थे। उनलोगों को 2 बजे निकलना था। लेकिन वे उनलोगो को 3 घंटे बाद निकाला जा सका। सभी श्रमिक सुरक्षित है और वह अपने-अपने घर भी चले गए। इस वजह से दूसरी पाली भी शुरू हो गई। इस संदर्भ में एक कर्मी शंकर से बात की तो उन्होंने इस बात पर अपनी नाराजगी जताई कि इस तरह से श्रमिकों के जीवन के साथ एक खिलवाड़ करना सही नहीं है। आखिर इस तरह की गड़बड़ी हो सकती है तो मजदूर को खदान के नीचे भेजने की क्या जरूरत थी। वहीं कोलियरी श्रमिक संगठन से जुड़े एक व्यक्ति ने कहा कि प्रबंधन के लापरवाही की वजह से लगातार इस तरह के हादसे हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रबंधन से श्रमिकों की सुरक्षा को लेकर विभिन्न मतों पर कई बातें कही गई है। लेकिन उन पर कोई अमल नहीं होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?