
आसनसोल। ईसीएल सोदपुर क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारी के बेटे ने 9वीं पश्चिम बंगाल अंतर विद्यालय शूटिंग प्रतियोगिता 2024 के दौरान 10 मीटर एयर राइफल में स्वर्ण पदक जीतकर ईसीएल का मान्य बढ़ाया है.आसनसोल राइफल क्लब के 13 वर्षीय यश दुबे ने 9वीं पश्चिम बंगाल अंतर विद्यालय शूटिंग प्रतियोगिता में 10 मीटर एयर राइफल के पुरुष उप-युवा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है, यश दुबे सोदपुर क्षेत्र में कार्मिक विभाग में कार्यरत सीनियर लिपिक योगेंद्र दुबे के बेटे हैं, यह प्रतियोगिता मॉडर्न स्कूल, हावड़ा में आयोजित की गई थी, यश दुबे सोदपुर एजी चर्च स्कूल के कक्षा-सातवीं के छात्र हैं, उन्होंने उक्त टूर्नामेंट में 400 में से 393 अंक हासिल किया है, वह पुरुष युवा और उप युवा वर्ग में सभी स्पर्धाओं में सर्वोच्च स्कोरर हैं.इस उपलब्धि पर सोदपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक अनिल कुमार सिन्हा ने खुशी जताते हुए कहा है कि हमे गर्व है कि एक ईसीएल परिवार का बच्चे ने शूटिंग प्रतियोगिता स्वर्ण पदक जीतकर मान्य बढ़ाया है।
