कोलकाता । श्री मैढ़ क्षत्रिय सभा (स्वर्णकार भवन) में रोटरी कलकत्ता महानगर एवम मेडिका के सहयोग से निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण सेवा शिविर में रोटरी इंटरनेशनल के पी आई डी शेखर मेहता, रोटरी महानगर की अध्यक्ष प्रमिला दुगड़, सचिव संदीप बरगेचा, डॉ. दिलीप कुमार, डॉ रामपाल विधावन, पार्षद विजय ओझा, प्रायोजक बद्री प्रसाद मौसूण, गिरीश मौसूण का स्वागत श्री मैढ़ क्षत्रिय सभा के सचिव जे पी सुगन्ध, संयोजक विजय कुल्थिया, रमेश मौसूण, देवीदत्त बराड़िया, दिलीप नारनोली, प्रह्लाद कुल्थिया एवम कार्यकर्ताओं ने किया । समाजसेवी श्रीराम मौसूण, सपन बर्मन ने रोटरी महानगर एवम मेडिका हॉस्पिटल के सेवा कार्यों की सराहना की । सेवा शिविर में कुल 350 नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया । डॉक्टरों की टीम ने नेत्र परीक्षण, आर्थोपेडिक, गैस्ट्रो, कार्डियक समस्याओं एवम जनरल फिजिशियन ने स्वास्थ्य सम्बन्धित चिकित्सा के लिये रोगियों को सलाह दी । चयन किये गये रोगियों को निःशुल्क चश्मा प्रदान किया जायेगा एवम नेत्र में मोतियाबिंद का निःशुल्क ऑपरेशन किया जायेगा। नरेन्द्र सुनालिया, रामप्रसाद मौसूण, भास्कर सुनालिया, मीनाक्षी भामा, सरोज सुनालिया, मंजू कुल्थिया, बबिता बराड़िया, सुनीता सुनालिया एवम कार्यकर्ता सक्रिय रहे ।