बजट प्रतिक्रिया ;
सुभाष अग्रवाल
उद्योगपति एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कैट
पश्चिम बंगाल के उद्योगपति व कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुभाष अग्रवाला ने बताया कि इस बजट में किसानों को लाभ, युवाओं के प्रशिक्षण और रोजगार और एमएसएमई को समर्थन देने पर भी ध्यान दिया गया है
१. दो लाख करोड़ की लागत से चार करोड़ लोगों के लिए रोजगार योजनाएं
२. उच्च उपज वाली फसल की किस्म जारी करने से किसानों को लाभ होगा
३. शिक्षा के लिए 1.48 लाख करोड़ से गरीब छात्रों को मदद मिलेगी
४. कृषि और संबद्ध उत्पादों के लिए 1.52 लाख करोड़ रुपये से किसानों को मदद मिलेगी
५. 5 वर्षों तक 20 लाख लोगों को कौशल प्रदान करने से उद्योग को लाभ होगा
६. बुनियादी ढांचे में बड़े व्यय से औद्योगिकीकरण को समर्थन मिलेगा
७. श्रम गहन परियोजनाओं में मदद करके और क्रेडिट गारंटी योजना को 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख करके एमएसएमई पर विशेष ध्यान दिया गया है
८. टीडीएस कानून का सरलीकरण स्वागत योग्य है
९. नौकरीपेशा लोगों को प्रत्यक्ष कर से बड़ी राहत मिली है
कुल मिलाकर यह एक अच्छा बजट है जिसमें किसानों, वेतनभोगियों, युवाओं और एमएसएमई का ख्याल रखा गया है।