रानीगंज/ फूड फॉर ऑल संस्था की तरफ से रानीगंज के कार्डियोलॉजी चिकित्सक दिव्येंदु दास ने चार आदिवासी छात्राओं की शिक्षा की जिम्मेवारी माध्यमिक की परीक्षा के लिए थी पाबड़ा गांव के आदिवासी क्षेत्र के चार गरीब छात्रओ की शिक्षा की जिम्मेदारी ली थी। चारों छात्राओं ने माध्यमिक परीक्षा में अच्छा परिणाम लाया है। चारों छात्राओं को आज सम्मानित किया गया। डॉ दास ने कहा कि लेप्रोस्कोपी सर्जन सैकत वाइन का भी सहयोग है छात्राओ ने खूब मेहनत करके परीक्षा दी थी आज उन्हें सम्मानित किया गया है। इसी तरह आगे और भी आदिवासी क्षेत्र के बच्चों की शिक्षा की जिम्मेवारी ली जाएगी इस मौके पर आदिवासी क्षेत्र की महिलाओं के लिए कई तरह की योजनाएं हैं। इस अवसर पर तापुदी मोदीकोरा, कविता मोदी कोरा, बरनाली, प्राथमि नामक आदिवासी लड़कियों को सम्मानित किया गया इन चारों लड़कियों को पिछले कुछ महीनो से डॉक्टर दास ने उनकी शिक्षा की जिम्मेवारी ली थी। इन चारों को शिक्षा देने वाली शिक्षिकाओं को भी सम्मानित किया गया। मुख्य रूप से उपस्थित वासुदेव गोस्वामी ने कहा कि आदिवासी इलाके के लोगों को खासकर बुनियादी सुविधा नहीं मिलती है। खासकर जो प्रतिभाशाली लड़कियां है आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने को वंचित रहती है उन्हें उच्च शिक्षा प्रदान करने की मदद के लिए हम लोग हमेशा प्रयासरत है।