कोलकाता।श्री श्री सिद्धि विनायक भक्त मंडल द्वारा 24 वां स्वास्तिक पूजन बड़ाबाजार के नींबू तल्ला चौक(कोठारी पार्क)में आचार्य पंडित श्री प्रभु जी छगानी के द्वारा संपन्न कराया गया। पूजन श्री राजा बर्मा और राजेंद्र कोठारी ने कराया।मंडल के मंत्री हरी नारायण भटड़ ने जानकारी देते हुए बताया क इस कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक श्री जनार्दन अग्रवाल, सभापति श्री अमरनाथ सिंह, ,पूर्व अध्यक्ष प्रयागराज बंसल, अशोक द्वारकानी, मनोज लुहारीवाल, प्रकाश किला,राजेश करनानी,मधुसूदन सफ्फड, बिनोद जैन,अरुण चौरसिया, उमा शंकर जडिया, राज कुमार सोनी, शिव सारदा व अन्य सदस्य उपस्थित थे। सभी धूमधाम से भक्ति भाव पूर्ण स्वास्तिक पूजन व गणेश जी महाराज की आरती के उपरांत महाप्रसाद का भी आयोजन किया गया साथ ही साथ सभी सदस्यों और मंडल के चेयरमैन श्री सुशील कोठारी ने गणेश महोत्सव 6 सितंबर से 9 सितंबर तक है जिसकी सफलता के लिए गणेश जी महाराज की विशेष आराधना की।
