पांडवेश्वर(संवाददाता): आसनसोल लोकसभा उपचुनाव के दौरे पर पांडवेश्वर विधानसभा के दौरे पर निकले पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार तिवारी को झांझरा में उनके वाहन को पुलिस द्वारा रोका दिया गया, एसीपी अंडाल ताहिद अनवर ने कहा वे काफीला के साथ जा रहा था इस लिए उन्हे रोका गया, जितेंद्र कुमार तिवारी पांडेश्वर विधानसभा क्षेत्र में सबसे पहले झांझरा ग्राम पहुंचे और उसके बाद लाउदोहा-फरीदपुर जाने वाली सड़क के बीच पुलिस के द्वारा जितेंद्र तिवारी के वाहन को रोक लिया गया और यह कहा गया कि वह अब यहां से आगे नहीं जा सकते है। जब इसका कारण जितेंद्र तिवारी उनसे पूछा तो तो पुलिस ने उनसे यह कहा कि आप काफिले के साथ नही जा सकते हैं ।जितेंद्र तिवारी को आगे जाने की अनुमति नहीं है जबकि जितेंद्र तिवारी के पास पोलिंग बूथ पर जाने के सभी दस्तावेज मौजूद है। मौके पर इलेक्शन कमीशन के अधिकारी भी मौजूद रहे और जब उनसे यह पूछा गया कि जितेंद्र तिवारी के पास कागजात होने के बावजूद उन्हें आगे क्यों नहीं जाने दिया तो उन्होने कोई प्रतिक्रिया नहीं दिया। इस संबंध में विधायक नरेंद्रनाथ चक्रबर्ती ने कहा वे नाटक कर रहा है। हवा बनाकर पुलिस पर दबाब बनाना चाहता है।