रानीगंज। रानीगंज के राजबांध सामुदाईक भवन में मुकम्मल कुरान किया गया। रमजान मुबारक के मौके पर 30 रोज़ा मनाया जाता है। इस रोज़ा में सबसे बड़ी इबादत नमाज़ तरावी होती है। सोमवार रात को 9वी रमज़ान और 10 दिन की तरावी की गई। राजबांध नौजवान कमिटी की तरफ़ से इस कार्यक्रम को किया गया। इस संदर्भ में मोहम्मद सनी ने बताया कि इस महीने कहीं 30 दिन की तरावी तो कहीं 1 दिन तो कहीं 20 दिन की होती है। मोहम्मद सनी ने कहा कि आज नौजवान कमिटी की तरफ से 10 की तरावी करवाया गया। आज मुकम्मल होने के बाद इसकी खुशी में एक आलीशान कार्यक्रम किया गया जहां पुरे राजाबंध के को दावत दी गई। लोगों को शरबत मिठाई सेंवई लच्छा फल आदि परोसे गए। इस मौके पर 89 नम्बर वार्ड के पार्षद मुजम्मिल शहजादा अंसारी 91 नंबर वार्ड के पार्षद राजु सिंह सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस दौरान हाफिज अकील अहमद ने हिंदुस्तान के सभी लोगों को पवित्र माहे रमजान की मुबारकबाद दी।