रानीगंज:दुर्गापुर विधान नगर शाखा द्वारा गुरुवार को एक दिवसीय सावन मेला का आयोजन किया गया मेले का उद्घाटन दुर्गापुर नगर निगम बोर्ड ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स चेयरपर्सन अनंदिता मुखर्जी ने फीता काटकर की सावन मेले का उद्घाटन में अहम भुमिका एवंसराहनीय प्रमुख मंजू बिहानी ने निभाई। मेला का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर के अध्यक्ष द्वारा गणेश वंदना द्वारा किया गया ।. सभी पूर्व शाखा अध्यक्ष एवं मेंबर अपनी अपनी मधुर वाणी से हम लोगों ने साथ दिए। सावन मेला में 45 स्टॉल लगाए गए। रंग बिरंगे दूर-दूर से सभी बहने रंग बिरंगी राखी गिफ्ट आइटम, गेम, खाने पीने का स्टाल कपड़े और ज्वेलरी लगाई गई। सभी ने जमकर खरीदारी की, शाखा अध्यक्ष अनीता महेश्वरी, सचिव कविता श्राफ, कोषाध्य क्ष ज्योति जैन, प्रांत की सराहनीय प्रमुख मंजू बियानी पूर्व शाखा अध्यक्षाएं एवं शाखा की सभी सदस्य उपस्थित थी।