जामुड़िया के इकड़ा औधोगिक क्षेत्र के आरएआईसी इंटीग्रेटेड स्पंज एंड आयरन कारखाना तथा सत्यम स्मेल्टर कारखाना के समक्ष 5 सूत्री मांगो को लेकर माकपा का प्रदर्शन

 

जामुड़िया। माकपा को ओर से मंगलवार को 5 सूत्री मांगो को लेकर इकड़ा औधोगिक क्षेत्र के आरएआईसी इंटीग्रेटेड स्पंज एंड आयरन कारखाना तथा सत्यम स्मेल्टर कारखाना के समक्ष प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा गया।प्रदर्शन के दौरान डीवाईएफआई नेता बुद्धदेव रजक ने कहा की इकडा स्टेशन से लेकर इकड़ा चंडीपुर गांव का रास्ता पूरी तरह बदहाल है।फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा रास्ता का उपयोग किया जाता है लेकिन इसकी मरम्मत को लेकर पूरी तरह से उदासीन है।गांव के लोगों सहित स्कूल आने जाने बच्चों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।इसके अलावा सड़क पर लाइट की व्यवस्था नहीं है जिस कारण रात के समय अंधेरा छाया रहता है।सड़क पर बिजली की सुविधा नहीं होने की वजह से आए दिन दुर्घटना घटित होते रहती है।उन्होंने कहा की कारखाना के कारण आस पास के गांव के लोगो को स्वांस संबंधी समस्या हो रही है जिसके कारण बीमारी से कई लोगों ने अपनी जान गवां दिया।उन्होंने कहा की पास के गांव इकडा तथा चंडीपुर के बेरोजगार युवकों को कारखाना में काम देना होगा जबकि बाहर से लोगों को लाकर काम पर रखा जा रहा है।उन्होंने कहा की फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वृहद आंदोलन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?