कोलकाता । महामंडलेश्वर स्वामी परमात्मानन्द महाराज के सानिध्य में ब्रह्ममयी काली मन्दिर, नोआपाड़ा में जय जगन्नाथ के जयकारों के साथ जगन्नाथ भगवान की उल्टा रथयात्रा में पूर्व सांसद देवश्री चौधरी, डी एस पी तापस राय, रूपा राय, लायन मोहनलाल अग्रवाल, कांता देवी अग्रवाल, ममता अग्रवाल, मीरा देवड़ा, पूर्णिमा सोनी एवम हजारों श्रद्धालु भक्त शामिल हुए । स्वामी परमात्मानन्द महाराज ने कहा आराध्य देवी काली के आशीर्वाद से रामकृष्ण परमहंस, स्वामी विवेकानंद एवम महापुरुषों ने अपने कृतित्व से बंगभूमि का गौरव बढ़ाया है । भारत में सांस्कृतिक एकता, परस्पर सद्भावना महत्वपूर्ण है । जगन्नाथ भगवान के आशीर्वाद से सभी श्रद्धालुओं के जीवन में सुख – शान्ति रहे, यह शुभकामना है । लायंस क्लब ऑफ कलकत्ता नॉर्थ के अध्यक्ष ओम प्रकाश बांगड़, लायन सुभाष मुरारका, मोहनलाल अग्रवाल, अनिल सरावगी के मार्गदर्शन में श्रद्धालु भक्तों के लिये अन्नपूर्णा भोजन (प्रसाद) की व्यवस्था की गई । स्वामी परमात्मानंद महाराज ने सभी सहयोगी कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया ।