कुणाल घोष ने अपने ही कैबिनेट मंत्री पर उठाए सवाल, कहा : एसएसकेएम अपराधियों का अड्डा

 

कोलकाता :: पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने एक बार फिर चौंकाने वाला बयान दिया है। अपनी ही सरकार के कैबिनेट मंत्री पार्थ चटर्जी पर एक बार फिर हमला बोलते हुए उन्होंने आईकोर चिटफंड मामले का जिक्र किया। नाम लिए बगैर उन्हें कहा कि जिन्हें जेल में होने चाहिए वे मंत्री बनकर घूम रहे हैं। इतना ही नहीं एसएसकेएम अस्पताल में फिलहाल इलाजरत अणुव्रत मंडल पर भी हमला बोलते हुअ उन्होंने कहा कि यह इलाज के लिए नहीं बल्कि अपराधियों के लिए सबसे सुरक्षित पनाहगाह बन गया है।
कुणाल घोष सोमवार को कोर्ट में जज के सामने फूट-फूट कर रो पड़े।

तृणमूल के प्रवक्ता और प्रदेश महासचिव कुणाल घोष ने सोमवार को एमपी-एमएलए कोर्ट में जज के सामने रोते हुए कहा, ”जो आइकोर के मंच पर बोलते थे, वह मुझे पागल कहते थे। वह अब मंत्री बनकर घूम रहे हैं। उन्हें जेल में डालने की जरूरत है।”
कुणाल घोष ने आत्महत्या के प्रयास के एक मामले में न्यायाधीश के एक सवाल के जवाब में यह टिप्पणी की।
घोष ने कहा, मेरे दांतों का इलाज नहीं किया गया, जबकि वुडबर्न में अपराधी लोगों का इलाज किया जा रहा है। वुडबर्न (एसएसकेएम का वार्ड ) अस्पताल है, या कैदियों का आश्रय?
कुणाल घोष ने हमले के सिलसिले में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि जो सारधा और नारदा जैसे मामलों में आरोपित रहे थे, आज बड़े बनकर घूम रहे हैं लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?