कोलकाता । पश्चिम बंगाल में रविवार को निकाली गई रामनवमी की रैली के दौरान कई जगहों से तनावपूर्ण हालात की जानकारी सामने आई थी लेकिन हावड़ा के शिवपुर में दो समुदायों के बीच भिड़ंत हुई है। शिवपुर में जब हिंदू संगठनों द्वारा रामनवमी का जुलूस निकाला गया था तो आरोपी है उन पर पथराव हुआ जिसके बाद दोनों पक्षों की ओर से ईंट पत्थर और खाली बोतल फेंके गए हैं। कुछ लोगों के घायल होने की सूचना है। रविवार को इस टकराव के बाद पूरे क्षेत्र में हालात तनावपूर्ण हो गए थे। परिस्थिति को संभालने के लिए अतिरिक्त संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई। सोमवार को भी बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी पूरे क्षेत्र में तैनात हैं और किसी भी तरह के संभावित टकराव को टालने के लिए निगरानी रखी जा रह