बराकर (संवाददाता): रामनवमी के उपलक्ष पर रविवार को कुल्टी प्रखंड विश्व हिन्दू परिषद् के द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम जी की भव्य विशाल शोभायात्रा निकाली गई शोभायात्रा बराकर स्टेशन हनुमान मंदिर से बेगुनिया मोड़, जीटी रोड होते हुऐ कुल्टी कॉलेज मोड़ स्थित मां काली मन्दिर तक गई। श्रीराम जी की भव्य विशाल शोभायात्रा के दौरान मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम जी के भक्तो ने श्रीराम ध्वजा लेकर पैदल चल रहे थे इस दौरान भक्तों झूमते नाचते “जय श्री राम” के नारे से पूरा बराकर शहर राम मय कर दिया। शोभायात्रा के दौरान क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बल मुस्तैद थी इस दौरान स्थानीय विधायक डॉ अजय पोद्दार, कुल्टी प्रखंड विश्व हिन्दू परिषद् के अध्यक्ष श्रीराम सिंह, बजरंग दल के प्रमुख जयप्रकाश रवानी, पिंटू कुमार, बीटू विश्वकर्मा, राकेश गुप्ता, श्रीबाली भाई, राजू यादव,अमित शर्मा चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल, शंकर शर्मा, भारी संख्या में राम भक्त उपस्थित थे।