कोलकाता । नागरिक स्वास्थ्य संघ ने डी आर एस एल लाखोटिया ट्रस्ट के सहयोग से सेवा शिविर में 52 नागरिकों की आँख में मोतियाबिन्द का निःशुल्क आपरेशन किया । नागरिक स्वास्थ्य संघ के उपाध्यक्ष इन्द्र कुमार डागा, सचिव विकास चन्द चांडक, संघ नेत्रालय के सचिव आलोक दमानी, शंकर लाल सोमानी, गोवर्धन मूंधड़ा, विजय बागड़ी, राजकुमार कोठारी एवम कार्यकर्ताओं ने समाजसेवी घनश्यामदास लाखोटिया, शोभा लाखोटिया, बिट्ठलदास कोठारी, मंजू कोठारी, शुभम, अनीशा लाखोटिया, संजय मोहता, मनोज, रजनी मूंधड़ा एवम अतिथियों का स्वागत किया । इन्द्र कुमार डागा ने अध्यक्ष कुंज बिहारी अग्रवाल, उपाध्यक्ष विनोद गुप्ता के मार्गदर्शन में संघ की प्रगति एवम सेवा कार्यों की जानकारी देते हुए कहा सन 1951 में स्थापित नागरिक स्वास्थ्य संघ ने अब तक 82 हजार से अधिक नागरिकों की आंख में मोतियाबिंद का ऑपरेशन कर नेत्र ज्योति प्रदान की है । शोभा लाखोटिया, मंजू कोठारी ने नागरिक स्वास्थ्य संघ के कार्यकर्ताओं के सेवाकार्यों की सराहना की । घनश्याम दास लाखोटिया ने नागरिक स्वास्थ्य संघ की निरन्तर प्रगति के लिये शुभकामना दी । विकास चन्द चांडक ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।