
कोलकाता ; पश्चिम बंगाल युवा कांग्रेस के द्वारा मोहम्मद अली पार्क से रैली निकाल कर जोड़ासांको थाने का घेराव विभिन्न मुद्दों के लिए किया गया! जोड़ासांको थाना से विभिन्न मांगों को लेकर जैसे अवैध निर्माण, अवैध ऑनलाइन लॉटरी,अवैध पार्किंग, महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध को लेकर थाने का घेराव कर डेपुटिशन जमा किया गया। थाना के अंतर्गत इलाके में चल रहे अवैध लॉटरी और आपराधिक गतिविधियां दिन प्रतिदिन बढ़ गई है जिसे रोकने की मांग की गई।
जोड़ासांको थाने का घेराव पार्षद संतोष पाठक और अमिताभ चक्रवर्ती की उपस्थिति में शमीम अख्तर ,मोहम्मद सरफराज समीम पंकज सोनकर, उत्तम सोनकर, नागेश सिंह ,भोला यादव,काली नाथ सिंह ,मोहम्मद हुसैन अजीब जहूर, ईतिक़ाब अख्तर,मोहम्मद,राजू व कांग्रेस के सैकड़ो उपस्थित है
