बराकर : बीते रविवार को पत्रकार केके सिन्हा(लालाजी) का कुल्टी के एक निजी अस्पताल में देहांत हो गया । जिसके बाद आज पांचवें दिन गुरुवार को आसनसोल जॉर्नलिस्ट एसोसिएशन की ओर से बराकर कल्यानेश्वरी रोड स्थित अग्रशन भवन में पत्रकार स्व: केके सिन्हा जी का श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा में कुल्टी विधायक डॉ0 अजय पोद्दार, बराकर चैम्बर के शिव कुमार अग्रवाल, किशन दुधानी, चैम्बर के दीपक दुधानी, वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप सुमन, पत्रकार मिर्ची लाल, पूर्व पार्षद पप्पू सिंह, टिंकू वर्मा सहित भारी संख्या में स्थानीय समाजसेवी, नेता एवं पत्रकार मौजूद थे। जहां सभी ने पत्रकार स्व: लालाजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजली दिया। जिसके बाद उपस्थित व्यक्तियों ने लालाजी के जीवनी पर अपना प्रकाश डाला। वहीं सभा का संचालन पत्रकार संजीव यादव ने किया।
