
आसनसोल। अवैध बालू और कोयला को लेकर बाराबनी थाने की गतिविधियों से नाराज दलित आदिवासियों समाज के लोगों ने आज आसनसोल के बीएनआर मोड़ से एक विशाल रैली निकाली आसनसोल मे दलित आदिवासियों द्वारा एक जुलुस निकाल कर भारी संख्या में आदिवासी समाज के युवक युवती ने अपने हाथों मे तख्तियां लेकर आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय पंहुचे अनलोगो ने पुलिस कमिश्नर से मुलाक़ात कर होनी गिरफ्तारी देने कि बात कही,आदिवासी समाज के एक युवक ने कहा कि बराबनी थाना के प्रभारी मनोरंजन माझी द्वारा उनलोगों जोर जबरजस्ती परेशान किया जाता है, उनलोगों का आरोप है कि मुख्य सड़क से कोयला बालू गाड़ी ना जा कर उनके कच्चे रास्ते से गाड़ी गुजरती है जिस कारण दुर्घटना होती है गांव के युवको द्वारा मना करने पर बराबनी थाना के प्रभारी ने 4/5 युवको को पकड़ कर अन्य केस देकर बंद कर दिया। बोलने जाने पर कहते है सभी को बंद कर दूंगा इसलिए वह सब कमिश्नर के पास आये है हुनसब को गिरफ्तार कर ले, इससे पहले दलित आदिवासियों ने बीएनआर मोड़ से जुलुस निकालकर भगत सिंह मोड़ तक गये और पुन: बीएनआर मोड़ पर ही समाप्त किया l प्रदर्शनकारियों का कहना था कि बाराबनी थाने की पुलिस दलित बस्तीवालों को झूठे मुकदमे में गिरफ्तार कर रही है और तरह-तरह के आरोप लगाये जा रहें हैं।विरोध कर रहे लोगों की मांग है कि जिन्हे गिरफ्तार किया गया है उन्हें बिना शर्त थाने से रिहा किया जाए. उसके बाद में पुलिस अधिकारियों के अस्वासन के बाद उन्होंने अपना धरना समाप्त किया।
