पुरुलिया: प्राकृतिक आपदा के कारण पुरुलिया जिले के नितुरिया थाना अंतर्गत बारुईपाड़ा मोड़ के पास सड़क पर एक के बाद एक 3 बड़े पेड़ गिर गए। यह घटना मंगलवार शाम करीब 4 बजे बारुईपाड़ा मोड़ के पास हुई। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन सड़क पर 3 पेड़ गिरने से काफी देर तक सड़क पर यातायात रुका रहा। रघुनाथपुर से बराकर तक स्टेट हाइवे जाम हो गया। हालांकि घटना की सूचना मिलते ही नितुरिया थाने की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और पेड़ को सड़क से हटाने की व्यवस्था की।
मालूम हो कि इस दिन पेड़ सड़क पर गिर जाने से राज्य राजमार्ग पर रघुनाथपुर से बराकर तक आधे घंटे से अधिक समय तक यातायात ठप रहा था। कई यात्री बसें फंसी रहीं। हालांकि, नितुरिया थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को तुरंत संभाल लिया और 3 पेड़ों को सड़क से हटाने की व्यवस्था की।