रानीगंज/जय माता दी स्पोर्टिंग क्लब की तरफ से श्री श्री 1008 शिव प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के पहले दिन 500 से ज्यादा महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। इस शोभा यात्रा में भगवान शिव की कई आकर्षक झांकियां गाजे बाजे के साथ पूरे शहर की परिक्रमा की गई। जय माता दी स्पोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष जयप्रकाश साव ने कहा कि रानीगंज में श्री श्री 1008 शिव प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ काफी विशाल रूप से मनाया जा रहा है 9 जुलाई तक कार्यक्रम का आयोजन होगा प्रतिदिन भारत के विख्यात कथा वाचक इस कार्यक्रम में उपस्थित होंगे। महासचिव विकास साव ने कहा कि प्रथम दिन कलश यात्रा के साथ देर शाम को वृंदावन से देवी दीप्ति जी कथा वाचिका भक्तों को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में बनारस काशी से आचार्य लव कुश शास्त्री जी एवं वृंदावन से स्वामी श्री राज दिक्षित मुख्य रूप से उपस्थित होंगे। कमेटी की तरफ से प्रदीप साव ने कहा कि इस्ट कॉलेज पाडा में रामलीला का भव्य आयोजन ऐतिहासिक होगा पूरा शहर का वातावरण भक्तिमय बन जाएगा। हजारों की संख्या में भक्तगण प्रतिदिन उपस्थित रहेंगे। प्रचानग पूजन मंडप प्रवेश के साथ कार्यक्रम की शुरुआत भारत के विख्यात वृंदावन की देवी दीप्ति श्रीजी ने कथा के माध्यम से की। पूरे कार्यक्रम में पुजारी कुमार प्रवीण पांडे की भूमिका अहम है। संयुक्त सचिव प्रदीप साव ने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम ऐतिहासिक कहलाएगा। पूरे पश्चिम बर्दवान जिला का वातावरण भक्तिमय बन जाएगा।