
चिरकुंडा ।अखिल भारतीय बीमा कर्मचारी संघ ने एलआईसी चिरकुंडा कार्यालय में 74 वां स्थापना दिवस मनाया। इस दौरान कार्यालय परिसर में झंडोतोलन किया गया।इस दौरान यूनियन के शाखा अध्यक्ष रामायण गुप्ता एवं सचिव जितेंद्र प्रसाद ने कहा कि अखिल भारतीय बीमा संघ सबसे पुराना एवं कर्मचारियों के हितैषी संगठन है। लंबे समय से संघ कर्मचारियों के लिये कार्य कर रही है।नेताद्वय ने तृतीय एवं चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने एवं सुविधाओं को लेकर शाखा प्रबंधक नीरज प्रसाद को मांग पत्र सौंपा।मौके पर अभिजीत राय,अरुण चटर्जी, नितेश विश्वकर्मा, मनीष शर्मा,नीलेश कुमार,अर्पिता दे,प्रबोध दास, षष्टी बाउरी, प्रदीप पंडित,तन्मय दास, विकास आदि थे।
