रानीगंज/ रानीगंज इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टड अकाउंटेंट की ओर से भारत के प्रधानमंत्री का संकल्प योजना विकसित भारत के अंतर्गत आज मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया । इसमें चार्टड अकाउंटेंट, एवं अन्य कई विद्यार्थीयों ने हिस्सा लिया ।इस अवसर पर रानीगंज के वरिष्ठ चार्टर अकाउंटेंट ललित अग्रवाल ने कहा कि इस आंदोलन का उद्देश्य देश के प्रत्येक नागरिक को सशक्त बनाना और 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य के करीब लाने का साहसिक संकल्प लेना है। यह इस बात पर जोर देता है कि विकसित भारत की ओर यात्रा एक व्यक्तिगत प्रयास नहीं है बल्कि सभी वर्गों के लोगों को शामिल करने का एक सामूहिक प्रयास है। संयोजक सीए अजय बगारिया ने कहा कि हम लोगों ने रानीगंज इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट के कार्यालय के समीप, एनएसबी रोड से आज का मैराथन दौड़ शुरू किया। जो नगर का परिक्रमा करते हुए रॉबिंनसेन स्टेडियम में जाकर संपन्न हुआ। जिसमें हिस्सा लेने वाले को पुरस्कृत की गई। हम लोगों ने प्रयास किया है कि एक तरफ चार्टर अकाउंटेंट की शिक्षा क्या है। उनके प्रति छात्रों को जोड़ने का प्रयास किया है। वहीं दूसरी और हम लोग संदेश देने का प्रयास किया है कि विकसित भारत बनाने के लिए अर्थव्यवस्था की अति आवश्यकता होती है और यह अर्थव्यवस्था कैसे सुदृढ़ हो इसके लिए हम लोगों ने प्रचार प्रसार की है। चार्टर्ड अकाउंटेंट रूबी गढ़वाल ने कहा कि रानीगंज एक ऐसा शहर है जो पूरे भारतवर्ष में सीए के क्षेत्र में अपना विशेष स्थान रखता है। आज रानीगंज को सीए का हब कहा जाता है। देश के कोने-कोने में रानीगंज के सीए ने अपना पहचान बनाई है।आज के इस मैराथन दौड़ का आयोजन यहां करने का एक ही उद्देश्यहै कि यहां से पैगाम पूरे देश को मिले। इस मैराथन में वरिष्ठ सीए महेश कालोटिया , सीए राजू गढ़वाल , सीए दीपक टोडनी, ने भी हिस्सा लिए।
