
कोलकाता, ३० जून: राज्य की अति विशिष्ट सामाजिक सेवा संस्था सोसाइटी बेनिफिट सर्किल द्वारा हमीरागाछी स्तिथ संस्था के चिकित्सालय से ग्रामीण छेत्र के जरूरतमंदों को प्रत्येक माह की तरह चस्मों का निःशुल्क वितरण किया गया। ज्ञात रहे की संस्था अपने चिकित्सा छेत्र में सेवा कार्य के तहत लगातार चक्षु परीक्षण, होम्योपैथी चिकित्सा का सेवा कार्य जारी है। इसी क्रम में ९६ मरीजों को चश्मा वितरण हुआ। संस्था के अध्यक्ष पवन बंसल जी के नेतृत्व में संस्था सेवा कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाते आ रही है। यह चश्मों का वितरण w b I शक्ति सहयोग क्लब के सहयोगिता से हुई जिसमें रेनू जैन, सुमन अग्रवाल, शालू काैर, विनीता चौधरी, प्रमिला मोदी, नीलम मेहता, ममता जैन, बबीता गुप्ता आदि की विशिष्ट भूमिका रही साथ ही सोसाइटी बेनिफिट सर्किल के अध्यक्ष पवन बंसल के साथ चुन्नी लाल पटेल, अनु मिश्रा, रविन्द्र जैन, अरुण झुनझुनवाला आदि की उपस्थिति एवम सहभागिता से कार्यक्रम अति सुचारू रूप से संपन्न हुआ। सभी जानकारी संस्था के प्रधान सचिव आदित्य विक्रम तुलस्यान ने दी।
