जामुड़िया। आईएनटीटीयूसी से संबद्ध कोयला खदान शार्मिक कांग्रेस(केकेएससी) की लोअर केंदा कोलियरी के नए शाखा कमिटी का स्वागत शनिवार को यूनियन कार्यालय में आयोजित किया गया।इस दौरान नव नियुक्त शाखा अधक्ष्य,सचिव तथा अन्य पदाधिकारियों को सम्मानित करते हुए स्वागत किया गया।कुल 25 सदस्यों की कमिटी में अधक्ष्य दयामय पत्रो,सचिव अंकेश सिंह,उपाधक्ष्य बिनोद कुमार तेली,संयुक्त सचिव सोना सिंह,सांगठनिक सचिव सजल चटर्जी को मनोनीत किया गया है।शनिवार को यूनियन कार्यालय ने आयोजित स्वागत समारोह के दौरान नव नियुक्त पदाधिकारियों को पुष्पगुच्छ देकर तथा उत्तरी पहनाकर सम्मानित किया गया।वही इस दौरान सभी को लड्डू खिलाकर मुंह मीठा कराया गया।मालूम हो की निवर्तमान अधक्ष्य अशोक बनर्जी तथा सचिव राजन चटर्जी के अवकाश प्राप्त करने के बाद पद रिक्त पड़ा हुआ था जिस कारण नई कमिटी का गठन किया गया है।
