कोलकाता:(एजेंसी)। राजनीति से संन्यास की घोषणा कर चुके पूर्व केंद्रीय मंत्री व आसनसोल से सांसद बाबुल सुप्रियो ने पिछले बंगाल विधानसभा चुनाव में टालीगंज सीट पर अपनी करारी हार के लिए तृणमूल कांग्रेस की गुंडागर्दी को जिम्मेदार बताया है। मंगलवार को उन्होंने फेसबुक पोस्ट में कहा-‘ चुनाव जीतने के लिए क्या-क्या करना पड़ता है, यह मैंने अपनी आंखों से देखा है। एक केंद्रीय मंत्री व सांसद के लिए गुंडे पालना आज के समय में क्या बड़ी बात थी लेकिन मैं ऐसा नहीं कर पाया। मैं कभी ऐसा कर भी नहीं पाऊंगा।”
गौरतलब है कि भाजपा ने बाबुल को टालीगंज से राज्य के मंत्री व तृणमूल के कद्दावर नेता अरूप विश्वास के खिलाफ खड़ा किया था। चुनाव में बाबुल को करीब 50 हजार वोट से हार का सामना करना पड़ा था। बाबुल ने आगे कहा-‘खेल में हार-जीत होती रहती है। तीन-चार हजार वोट के अंतर से हारने पर मैं इसे मान लेता लेकिन 50 हजार वोट से हारना हास्यास्पद है इसलिए मैंने पुर्नमतगणना की मांग भी नहीं की। मतगणना केंद्र में क्या हो रहा था, वह मैंने अपनी आंखों से देखा है। मैं कभी यह मान नहीं सकता कि टालीगंज के लोगों ने मुझे 50 हजार वोटों से हराने के लिए मतदान किया था।’
बाबुल ने आगे कहा-‘ मैंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से कहा था कि मुझे किसी कड़ी चुनौती वाली जगह से ही उम्मीदवार बनाएं क्योंकि आसनसोल से चुनाव लड़ने से कोई लाभ नहीं होने वाला है।’
गौरतलब है कि बाबुल को कुछ समय पहले ही केंद्रीय मंत्रिमंडल से हटा दिया गया है, जिसे लेकर वह पार्टी से खफा हो गए थे और उसके कुछ दिनों बाद ही उन्होंने राजनीति से संन्यास लेने की बात कह डाली थी। उन्होंने सांसद पद से इस्तीफा देने की भी घोषणा की थी लेकिन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के हस्तक्षेप के बाद उन्होंने घोषणा की थी कि सांसद बने रहेंगे।