बाराबानी (संवाददाता): बुधवार को भाजपा विधायक और आसनसोल लोकसभा उपचुनाव उम्मीदवार अग्निमित्र पाल बाराबनी प्रखंड के अलग-अलग इलाकों में प्रचार करने गई थी.उसी दौरान भाजपा के लगाए हुए पोस्टर एवं बैनर फटे हुए नजर आये ।तभी भाजपा प्रार्थी अग्निमित्र पाल ने आरोप तृणमूल से जुड़े बदमाशों के खिलाफ लगाया। लेकिन तृणमूल कांग्रेस ने इन आरोपों का नकार दिया ।
भाजपा की ओर से अग्निमित्र पाल ने कहा कि तृणमूल के पैरो तले जमीन खिसक गई हैं जिसके कारण इलाके में दहशत का माहौल पैदा करने के लिए ऐसा गंदा काम कर रहे हैं। इसकी शिकायत चुनाव आयोग में पहले ही कर चुके हैं।हालांकि, तृणमूल ने बीजेपी के आरोपों से इनकार किया है. बाराबनी विधानसभा के बराबनी ब्लाक तृणमूल अध्यक्ष असित सिंह ने बताया कि बराबनी क्षेत्र में भाजपा समर्थको के गुटबाजी के कारण ऐसी घटना घाट रही है ।उनके ही गुटबाजी के चलते उन्ही के लोग बैनर और पोस्टर फ़ाड़ रहे है।
तृणमूल कार्यकर्ता यह गंदी राजनीति कभी नहीं करते।असित सिंह ने कहा कि अग्निमित्र पाल ने क्षेत्र में लोगो को उकसाने के लिए एवं मीडिया में छाए रहने के लिए ऐसा काम कर रही है । प्रशासन ने आरोपों के आधार पर जांच शुरू कर दी है।