जामुड़िया। जामुड़िया ब्लॉक दो तृणमूल कांग्रेस की ओर से न्यू केंदा मोड़ स्तिथ ब्लॉक कार्यालय में बुधवार को बैठक का आयोजन किया गया।आगामी 21 जुलाई को कोलकाता में आयोजित होने वाले शाहिद सभा को सफल बनाने के लिए बैठक का आयोजन किया गया।इस दौरान जामुड़िया विधायक हरेराम सिंह ने कहा की हर साल की तरह इस साल भी आगामी 21 जुलाई को कोलकाता में शाहिद सभा का आयोजन किया जाएगा।वही सभा में ज्यादा से ज्यादा लोगों को सम्मिलित होने के लिए तृणमूल कार्यकर्ताओं को प्रचार अभियान चलाना होगा।उन्होंने कहा की शाहिद हुए तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रति वर्ष तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी द्वारा 21 जुलाई को शाहिद सभा का आयोजन किया जाता है।बैठक के दौरान तृणमूल कांग्रेस के जामुड़िया ब्लॉक दो अधक्ष्या सिद्धार्थ राना,महिला ब्लॉक दो सभापति पुतुल बनर्जी,अंचल सभापति बीजू बनर्जी,महेश पासवान, उदिप सिंह,संदीप सिन्हा,जगन्नाथ सेठ आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।
