
आसनसोल। आसनसोल शहर में दिन प्रतिदिन टोटो ऑटो के बढ़ती संख्या के वजह से ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई है आसनसोल में ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर करने के लिए जीटी रोड के दोनों छोर से शहर में प्रवेश पर पाबंदी लगाई गई है। लेकिन नियमों की अनदेखी कर टोटो चालक जीटी रोड पर शहर में टोटो चला रहे थे। इसकी शिकायतें मिलने के बाद आसनसोल दक्षिण ट्रैफिक गार्ड द्वारा दोनों छोर पर घेराबंदी कर टोटो के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान करीब 50 टोटो को जब्त किया गया। सभी टोटो को पुलिस जब्त कर ले गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिन टोटों का पंजीकरण है, उनपर जुर्माना लगाया जायेगा। वहीं जिनका पंजीकरण नहीं है, उनको हमेशा के लिए जब्त कर लिया जायेगा। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि शहर में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए जीटी रोड के दोनों छोर पर टोटो पर नियंत्रण लगाया गया है। लेकिन कुछ टोटो चालक इसके बाद भी नियमों का उल्लंघन कर शहर में जीटी रोड पर आवागमन कर रहे थे।
