आसनसोल :आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पाल ने चुनाव के बाद बीते 5 जून को बाराबनी विधानसभा के सरीशाताली में मंडल 1 के युवा मोर्चा नेता खोकोन महाराज एवं उनके परिवार के ऊपर हुये राजनीतिक हिंसा के बाद आज उनके घर पहुंची यहां उन्होंने खोकन महाराज और उनकी पत्नी से मुलाकात की। विधायक ने कहा कि 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे निकलने के बाद 5 जून को स्थानीय टीएमसी नेता शिबेन घांटी के नेतृत्व में टीएमसी के कुछ गुंडो ने खोकन महाराज और उनकी पत्नी पर हमला किया और उनको बुरी तरह से पीटा उन्होंने कहा कि यह पहला मौका नहीं है जब भाजपा के युवा कार्यकर्ता पर इस तरह का कोई हमला हुआ है इससे पहले भी उन पर विभिन्न चुनाव के दौरान इस तरह के हमले हो चुके हैं उन्होंने कहा कि वह राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से पूछना चाहती हैं कि जब लोकसभा चुनाव पूरे देश में हुआ कहीं भी इस तरह की घटना नहीं हुई तब बंगाल में इस तरह की घटना क्यों होती है कि हर चुनाव के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले होते हैं उन्होंने कहा कि उन्होंने इस बारे में बाराबनी थाने के प्रभारी से भी मुलाकात की थी और उनसे भी इस बारे में सवाल किया था कि बार-बार इस तरह की घटना क्यों हो रही है और इन घटनाओं को अंजाम देने वालों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है। अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि क्षेत्र में अकसर भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओ को निशाना बनाया गया है। यहाँ और राज्य में तृणमूल कांग्रेस यही राजनीति कर रही है। भाजपा के कार्यकर्ताओं समेत उनके बच्चों और पत्नी को बेरहमी से मारा जा रहा है। पुलिस इलाके का कानून व्यवस्था बनाये रखने में कमजोर है।