रूपा कम्पनी ने वाटर कूलर मशीन प्रदान की
कोलकाता । कलकता स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट क्लब में नागरिक स्वास्थ्य संघ ने 80 नागरिकों का नेत्र परीक्षण किया । नागरिक स्वास्थ्य संघ के अध्यक्ष कुंज बिहारी अग्रवाल, उपाध्यक्ष इन्द्र कुमार डागा, पूर्व अध्यक्ष विजय दम्मानी, सचिव विकास चन्द चांडक एवम मेडिकल टीम तथा कार्यकर्ताओं का स्वागत जर्नलिस्ट क्लब के अध्यक्ष सुवेन राहा, सचिव अर्घ्य बंद्योपाध्याय, अरिन्दम बंद्योपाध्याय, अमरेंद्र चक्रवर्ती, अर्चिमान भादुड़ी, रूपक बसु एवम कार्यकर्ताओं ने किया । पूर्व फुटबालर दीपेंदु विश्वास, अल्विटो डी कुन्हा ने कंप्यूटर से कार्य करने वाले पत्रकारों का नेत्र परीक्षण करने के लिये नागरिक स्वास्थ्य संघ के प्रति आभार व्यक्त किया । रूपा के प्रबंध निदेशक कुंजबिहारी अग्रवाल ने कलकत्ता स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट क्लब में एक शीतल पेयजल मशीन प्रदान की । उन्होंने कहा नेत्र परीक्षण में चयन किये गये पत्रकारों की आंख में मोतियाबिंद का निःशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा । विकास चन्द चांडक ने संस्था के सेवा कार्यों की जानकारी दी । डॉ. मानस पाल, गोवर्धन मूंधड़ा, नजरूल इस्लाम, जय चौधरी, अबीर राय चौधरी, मधुसूदन सफ्फड एवम क्लब के पत्रकार सक्रिय रहे । इन्द्र कुमार डागा ने पत्रकारों के प्रति आभार व्यक्त किया ।