बराकर (संवाददाता): आसनसोल लोकसभा उपचुनाव के मद्देनजर उपचुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न करवाने के लिए बराकर के विभिन्न इलाकों में बराकर फाड़ी के एएसआई मनोज सिंह एवं केंद्र सुरक्षाबल के सहायक के नेतृत्व में रूट मार्च निकाला गया रूट मार्च के दौरान केंद्र सुरक्षा बल के कुल 40 जवान शामिल थे इस मौके पर एएसआई मनोज सिंह एवं केंद्र सुरक्षा बलो के जवानों ने आम लोगों से बात चीत करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर आप तत्काल पुलिस से संपर्क करें अपने मतदान का प्रयोग करें और मतदान के प्रति जागरूक रहें इसी के साथ केंद्र सुरक्षा बल के जवानों ने मतदान केंद्रों का भी निरीक्षण किया।