जामुड़िया। हजार मुस्लिम समाज कमिटी की ओर से श्रीपुर फाड़ी के प्रभारी मेघनाथ मंडल को जामुड़िया थाना के सभागार में उनके साहसिक कार्य के लिए सम्मानित किया गया।इस दौरान पुष्प गुच्छ,साल एवं प्रमाण पत्र देकर शुक्रवार की संध्या को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में अपनी बात रखते हुए कमिटी के सभापति हाजी अब्दुल रहीम ने कहा कि पहले पुलिस के नाम से लोग डरते थे।लोगों को लगता था कि पुलिस आएगी तो कुछ बुरा होगा लेकिन अब ऐसा नहीं है।श्रीपुर फाड़ी प्रभारी मेघनाथ मंडल ने जैसे लोगों ने पुलिस के संबंध में लोगों की धारणा को बदलकर रख दिया है।इन्होंने अपने जीवन की परवाह ना करते हुए रानीगंज के सेनको गोल्ड सोना दुकान मे लुट करने आए डकैतों से अकेला ही भीड़ कर उनसे डटकर मुकाबला किया।उन्होंने कहा कि ऐसे भीषण गर्मी में ट्रैफिक पुलिस हो या पुलिस के अधिकारी हो जिस तरह से अपनी ड्यूटी निभाते हैं और हम लोगों को सुरक्षित रखते हैं इसको देखते हुए पुलिस अधिकारियों को जितना भी धन्यवाद दिया जाए वह काम होगा।उन्होंने कहा कि वह ऊपर वाले से प्रार्थना करते हैं कि यह लोग स्वस्थ रहें सुरक्षित रहें तभी समाज सुरक्षित रह पाएगा।उन्होंने कहा कि मेघनाथ मंडल ने रानीगंज में जो कारनामा किया है वह सराहनीय है और अगर हर पुलिस अधिकारी इस तरह से अपनी ड्यूटी निभाए तो पूरे देश में कहीं पर भी कोई अपराधिक घटना नहीं घटेगी।इस मौके पर जामुड़िया थाना प्रभारी राजशेखर मुखर्जी,पुलिस अधिकारी मिहिर दे,हजार मुस्लिम समाज के अब्दुल कयूम,शेख सज्जाद,इमाम उद्दीन,शेख फिरोज,हाजी हबिबुल,शेख अशरफ,अब्दुल हाउस के आलावा हजार मुस्लिम समाज कमिटी के अन्य सदस्य गण मौके पर उपस्थित थे।
