
सालानपुर। सालानपुर मे निजी कोयला खनन कंपनी के द्वारा रातों-रात काम बंद कर भागने का आरोप, जिसको लेकर ईसीएल के सालानपुर क्षेत्र के मोहनपुर ओपन पिट खदान में मजदूरों ने विरोध प्रदर्शन किया। बताया जाता है कि कोयला खदान से कोयला निकालने वाली निजी कंपनी शुक्रवार की रातोरात भाग गयी। उस निजी संस्थान में काम करने वाले कर्मियों की मांगें पारित हो गयी हैं l तीन माह से उनका वेतन बकाया है।श्रमिकों ने बताया कि खदान में लगभग 500 कर्मचारी हैं। उन्होंने दावा किया कि निजी कोयला खनन कंपनी रातों-रात भाग गई और कर्मचारी संकट में पड़ गए। मजदूरों की मांग है कि नयी कंपनी जिम्मेदारी ले और अविलंब कोयला खनन शुरू करे साथ ही उनके बकाया चुकाये।
