रानीगंज(संवाददाता): कोयलांचल की सुप्रसिद्ध श्री श्री महावीर ब्याम समिति क्लब के कार्यकरणी कमेटी के चुनाव मैं निर्विरोध जीत हासिल करके वर्ष 2022 /24 टीम की घोषणा की गई। प्रतिभाशाली युवा शरत कनोडिया को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सचिव का पद युवा सदस्य अंकुर केडिया एवं कोषाध्यक्ष चार्टर्ड अकाउंटेंट अभिषेक पोद्दार को बनाया गया है। चुनाव अधिकारी महेश कालोटिया ने बताया कि यह एक ऐसा क्लब है जिसमें खेलकूद एवं आयाम व्यायाम के वातानुकूलित अलग-अलग इंडोर कच्छ है एवं नूतन बहुउपयोगी इंडोर बैडमिंटन हॉल, नविनतम मल्टी जिम्नेजियम का भव्य निर्माण भी किया गया है। हमारे संस्था के बच्चे खेलकूद के प्रति काफी जागरूक हैं, निरंतर विभिन्न खेलकूद की ट्रेनिंग भी यहां प्रशिक्षकों द्वारा दी जाती है। शारीरिक एवं मानसिक विकास बच्चों एवं युवाओं का बढ़ाने के लिए एवं मनोरंजन के लिए संस्था के सदस्य हमेशा तत्पर रहते हैं। नई कमेटी में उपाध्यक्ष चार्टर्ड अकाउंटेंट अरविंद खेमानी एवं राजीव खेतान को बनाया गया है। संयुक्त सचिव निकुंज झुनझुनवाला एवं डिपल अग्रवाल को बनाया गया है। नए अध्यक्ष शरत कनोडिया ने कहा कि संस्था के सदस्यों के प्रति आभार प्रकट करते हैं की इससे पहले 2 वर्षों तक मुझे सचिव बनने का अवसर मिला था एवं दोबारा उन्हें अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है अतः संस्था के विकास में और भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का प्रयास करेंगे।