सांकतोड़िया : मौसम की पड़ रही भारी गर्मी के कारण श्रद्धालुओं के कम आने से धार्मिक स्थल पीरस्थान में दुकान दारों की जीविका पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है।
उल्लेखनीय है कि बढ़े हुए तापमान में जीव जंतुओं की शारीरिक परेशानियां तो बढ़ी हीं हैं। पर इसके साथ ही लोगों के आवागमन पर भी प्रभाव पड़ा है। नगरनिगम के 105 नंबर वार्ड स्थित डिसरगढ़ पीरस्थान में कुछ चाय, नाश्ते की दुकानों के अलावा ज्यादातर पूजन सामग्री सिरनी चादर की ही दुकानें हैं। जो यहां के निवासियों की वर्षों से मुख्य जीविका के साधन हैं। लेकिन गर्मी ने इन दुकानदारों को आमदनी नहीं होने के कारण परेशान कर रखा है। कुछ दुकानें खुलती हैं तो कुछ ग्राहकों के नहीं आने से खोली ही नहीं जा रहीं हैं।
इस मामले में दुकान चला रहे युनूस शाह ने बताया कि इस 40 डिग्री पार तापमान में भी रोजी रोटी की चिंता हर समय आंखों के सामने रहती है। तन, मन गवाही नहीं देते हैं, लेकिन कुछ पाने की आशा , चिंता में सुबह से देर शाम तक दुकान में बैठना पड़ता है। कुछ प्राप्त हो जाय। और बाबा की दया से कभी खाली नहीं जाता। कुछ न कुछ हो ही जाता है।
इधर रेशमा खातून का कहना है कि अल्लाह की मेहरबानी से किसी दिन खाली नहीं जाता। सुबह से शाम तक पेट की जुगाड़ हो ही जाती है। हालांकि इस भारी तापमान में श्रद्धालु, दर्शनार्थी लगभग नही आ रहे हैं। सप्ताह के दो दिन गुरुवार और शुक्रवार को भी श्रद्धालुओं की संख्या काफी कम रह रही है। जीससे अन्य दिनों की अपेक्षा इन दिनों आमद की समस्याएं जरूर हो रही हैं। पर इन दुकानदारों को कभी खाली हाथ नहीं रहना पड़ता है।