
कोलकाता, 01 दिसम्बर । सोमवार को कोलकाता स्थित राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के दफ्तर के बाहर माहौल अचानक गर्म हो गया। एसआईआर से जुड़ी मांगों को लेकर सीईओ मनोजकुमार अग्रवाल को ज्ञापन देने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी और भाजपा विधायकों को देखते ही बीएलओ अधिकार रक्षा समिति के सदस्यों ने गो बैक के नारे लगाना शुरू कर दिया। आरोप है कि इसी दौरान समिति के कुछ सदस्य बैरिकेड तोड़कर कार्यालय के भीतर घुसने की कोशिश भी करने लगे।
घटना के समय दफ्तर के बाहर मौजूद तृणमूल समर्थक बीएलओ सदस्य भाजपा प्रतिनिधिमंडल का विरोध कर रहे थे। उनका आरोप था कि भाजपा आयोग के दफ्तर में दलाली करने आई है। इसी वजह से नारेबाजी और धक्का-मुक्की से माहौल और तनावपूर्ण हो गया।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुभेंदु अधिकारी और अन्य भाजपा विधायक सीईओ से मुलाकात कर एसआईआर से जुड़ी पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपने पहुंचे थे। इसी दौरान बाहर विरोध प्रदर्शन तेज हो गया। दूसरी ओर भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने भी सवाल उठाया कि जब उस इलाके में धारा 144 लागू है, तो बीएलओ अधिकार रक्षा समिति के सदस्य किस तरह माइक लगाकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
भाजपा की ओर से यह भी मांग उठाई गई कि एसआईआर हियरिंग के दौरान वेब कास्टिंग यानी सीसीटीवी रिकॉर्डिंग की व्यवस्था की जाए, ताकि प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी रह सके।
