रानीगंज/भारतीय रिजर्व बैंक कोलकाता के अधिकारियों द्वारा रानीगंज के आरती होटल के सभागार में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ इस मौके पर रिजर्व बैंक के अधिकारियों ने बतलाया कि फर्जी फोन एवं ईमेल के द्वारा यूपीआई की धोखाधड़ी ग्राहकों से की जा रही है ग्राहकों को सजग रहने की आवश्यकता है किसी भी तरह का बैंक संबंधित यूपीआई संबंधित फोन आने पर स्थानीय शाखा प्रबंधक से मुलाकात करें ओटीपी एवं किसी लालच में फंसकर अपना कोई गुप्त कोड नंबर मत दे। अगर किसी ग्राहक की यूपीआई की धोखाधड़ी की शिकायत करनी हो तो आरबीआई के पास दर्ज करने के लिए ईमेल एवं टोल फ्री मोबाइल नंबर प्रत्येक बैंक में उपलब्ध है। इस मौके पर विभिन्न बैंक के प्रबंधक एवं ग्राहक उपस्थिति हुए। रानीगंज एक्सिस बैंक के प्रबंधक सरदार रमनदीप सिंह ने बहुत से सवाल भारतीय रिजर्व बैंक के अधिकारियों से किया जिसका उचित जवाब अधिकारियों द्वारा दिया गया।