माहेश्वरी समाज द्वारा हरि मोहन बागड़ एवं अन्य को महेश नवमी पर महेश रत्न सम्मान

कोलकाता : कोलकाता प्रादेशिक माहेश्वरी सभा, महिला, युवा संगठन एवं सभी आंचलिक सभाएँ तथा कोलकाता महानगर की विभिन्न माहेश्वरी संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में गत रविवार दिनांक १६ जून २०२४ को प्रातः १०.३० बजे से स्थानीय कला मंदीर प्रेक्षागृह में महेश नवमी महोत्सव हरी मोहन बागड़ चेयरमैन श्री सिमेंट लिमिटेड, महासभा सभापति संदीप काबरा, महामंत्री अजय काबरा, एडी.जी. बीएसएफ ईस्ट्रन कमांड रवि जी गाँधी, पूर्वाचल उपाध्यक्ष कैलाश काबरा, पूर्वांचल संयुक्त मंत्री छितरमल धूत, राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष शरद सोनी तथा प्रदेश अध्यक्ष विनोद कुमार जाजू की उपस्थिती में ३ वर्षीय बालक काव्यांश राठी (गीनीज बुक रेकार्ड होल्डर) ने दीप प्रज्जवलित कर किया।

हरिमोहन बांगड़ चेयरमैन श्री सिमेन्ट ली० महासभा के पूर्व सभापति जोधराज लढ़ा, रघुनाथ दास सोमानी(मरणोपरान्त) तथा चुन्नी लाल सोमानी (मरणोपरान्त) को ‘महेशरत्न’ सम्मान द्वारा सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का आतिथ्य दक्षिण कोलकाता माहेश्वरी सभा एवं सिलवर स्पोनसर पुरुषोत्म मीमानी गणेश ग्रेन्स लिमिटेड द्वारा किया गया।

हरि मोहन बांगड़ ने समाज की घटती जनसंख्या एवम् विश्व की वर्तमान व्यावसयिक चुनैतियों के संदर्भ में अपने उद्‌गार व्यक्त किए। संदीप काबरा ने महासभा द्वारा वर्तमान सत्र में लिए जा रहे प्रकल्पों की जानकारी दी। अजय काबरा, कैलाश काबरा, छितरमल धूत, शरद सोनी ने अपनी शुभकामनाएँ प्रदान करते हुए अपने अपने संक्षिप्त उद्‌गार रखे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में नन्दकिशोर लखोटिया, भँवरलाल राठी दिनेश पेड़ीवाल, गोपाल दास दमानी, दिलीप लाहोटी, प्रवीण गगड़, गणेश बागड़ी, किशन राठी, गिरीराज चिंतलागिया, अरूण राठी, कृष्ण गोपाल मानधना, मुकुन्द सोमानी एवं अन्य संयोजक एवं सह संयोजको का विशेष योगदान रहा।

मध्य कलकत्ता माहेश्वरी सभा के प्रकल्प जीवन जीते रक्त दान मरणोपरान्त नेत्रदान प्रकल्प के बैनर का अनावरण किया गया तथा इस अवसर पर समाज के ३४ बन्धुओं ने नेत्रदान का संकल्प लिया। समारोह का संचालन प्रदेश मंत्री सम्पत मानधना एवं सीमा भट्टड़ ने किया।

समारोह मे द्वितीय चरण में प्रदेश महिला संगठन के दिशा निर्देशन मे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रदेश महिला अध्यक्षा मंजू पेढ़ीवाल, शशी नागोरी तथा प्रिया पेड़ीवाल की दिशा निर्देश में विभिन्न आंचलिक सभाओं को लगभग १२५ कलाकारों द्वारा अनुराग मोहता के निर्देशन में किया गया।

समारोह मे अति विशिष्ट समाज बन्धुओं स्वागत समति सदस्यों की उपस्थिति के साथ साथ सभी आंचलिक सभाओं के अध्यक्ष मंत्री एवं सहयोगी संस्थाओं के पदाधिकारीयो एवं सदस्यगण लगभग १५०० से भी अधिक की संख्या में उपस्थित होकर प्रदेश सभा का उत्साहवर्धन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?