कोलकाता:पश्चिम बंगाल पुलिस के महानिदेशक वीरेंद्र कुमार मंगलवार को सेवानिवृत्त हो गए हैं। इसके बाद राज्य सरकार ने मनोज मालवीय को राज्य का अंतरिम पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया। यह जानकारी यहां जारी एक आधिकारिक बयान में दी गई है।
बयान में कहा गया है कि 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी मालवीय अभी तक डीजीपी (संगठन) के रूप में कार्यरत थे। वह वीरेंद्र का स्थान लेंगे।
बयान में कहा गया है कि निवर्तमान डीजीपी वीरेंद्र ने दोपहर में मालवीय को प्रभार सौंपा, जो राज्य के पूरे आईपीएस काडर में सबसे वरिष्ठ अधिकारी हैं।
वैसे चर्चा थी कि वीरेंद्र की जगह पर सुमन बाला साहू को राज्य पुलिस का डीजीपी बनाया जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो वह राज्य की पहली महिला डीजीपी होतीं।