रानीगंज डकैती कांड के बाद जामुड़िया थाने में पुलिस ने समाज के विशिष्ट लोगों के साथ की बैठक,इस दौरान श्रीपुर फाड़ी प्रभारी मेघनाथ मंडल को किया सम्मानित

 

जामुड़िया। रानीगंज के तारबांग्ला स्थित सेनको गोल्ड आभूषण दुकान में बीते रविवार डकैती घटना हुई थी इस घटनाक्रम को लेकर इलाके के सभी व्यवस्याई वर्ग के लोग काफी भयभीत हैं उस पर अंकुश लगाने के लिए आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट अन्तर्गत जामुड़िया थाना की ओर से थाना के परिसर में जामुड़िया इलाके के विभिन्न व्यव्साई को सुरक्षा को लेकर एक बैठक की गई जिसमें जामुड़िया इलाके के सभी बैंक अधिकारी सोना व्यवसाई चावल थोक बिक्रेता पेट्रोल पम्प इन सभी के आलावे ओर भी विभिन्न व्यवसाई भी इस बैठक में बड़चड़ कर हिस्सा लिया इस दौरान श्रीपुर फाड़ी प्रभारी मेघनाथ मंडल को थाना एवं जामुड़िया इलाके के सभी व्यवसायो ने उन्हें सम्मानित किया। इस मौके पर राजशेखर मुखर्जी ने कहा कि हाल ही में रानीगंज में जो सेंकों गोल्ड के शोरूम में दिनदहाड़े डकैती की घटना हुई थी उसमें सीसीटीवी फुटेज में एक बहुत अहम किरदार निभाया था उसकी वजह से ही घटना के बारे में पुलिस प्रशासन को सही और सटीक जानकारी हासिल हुई उन्होंने कहा कि अभी लोकसभा चुनाव की वजह से आचार संहिता लागू थी इस वजह से इस तरह की बैठक नहीं हो पाई थी लेकिन अब जब भी चुनाव संपन्न हो चुके हैं इस बैठक का आयोजन किया गया है उन्होंने व्यापारी वर्ग बैंक पेट्रोल पंप सहित सभी वाणिज्यिक संस्थानों के मालिकों को आश्वस्त किया कि पुलिस प्रशासन हमेशा सही लोगों की सुरक्षा के लिए तैयार है और रानीगंज में जो डकैती की घटना हुई थी उसमें श्रीपुर चौकी के प्रभारी मेघनाथ मंडल द्वारा ड्यूटी पर ना होते हुए भी जो कार्रवाई की गई वह इस बात का सबूत है उन्होंने मेघनाथ मंडल की काफी तारीफ की और कहा कि उन्होंने बेहद सराहनीय काम किया है। इस बारे में अजय कुमार खेतान ने कहा कि रानीगंज में जो हाल ही में दिनदहाड़े सोने की दुकान में डकैती हुई थी उसके परिपेक्ष में आज एक बैठक हुई जहां पर सोने के दुकान के मालिक पेट्रोल पंप के मालिक बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे यहां पर सुरक्षा को लेकर विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि रानीगंज जैसी घटनाओं को कैसे रोका जाए इस पर चर्चा हुई और सीसीटीवी लगाने पर विशेष जोर दिया गया वही जमुरिया चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सचिव महेश कुमार सांवरिया ने कहा कि आज जमुरिया थाने में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया रानीगंज डकैती कांड के परिपेक्ष में इस बैठक का आयोजन किया गया था तथा यहां पर किस तरह से सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाए इस पर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि आज की बैठक बेहद सकारात्मक रहिया थाने के प्रभारी ने कहा कि पुलिस प्रशासन हमेशा लोगों को सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए तत्पर है और कभी भी वह फोन पर ही किसी घटना की जानकारी दे सकते हैं पुलिस तुरंत कार्रवाई जरूर करेगी। बैठक में सीआई सुसांता चटर्जी, जमुरिया थाना प्रभारी राजशेखर मुखर्जी, श्रीपुर चौकी आईसी मेघनाद मंडल, चुरुलिया चौकी प्रभारी शीतल नाग, सब इंस्पेक्टर मिहिर कुमार डे, शिरशेंदु दास, संतुनु अधिकारी, चरण बाउरी, चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के पूर्व सदस्य उपस्थित थे। चैंबर के सचिव और वर्तमान सलाहकार अजय खेतान, चैंबर के वर्तमान सचिव महेश सांवरिया, जमुरिया स्टील ऑयलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन कुमार अग्रवाल सहित क्षेत्र के बैंक प्रबंधक, पेट्रोल पंप मालिक, स्वर्ण व्यवसायी शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?