चिरकुंडा।कुमारधुबी स्टेशन के समीप बिजली का पोल टेढ़ा व जर्जर हो जाने के कारन दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है।यह पोल आंधी व तुफान में कभी भी गिरने से इनकार नही किया जा सकता है।
विद्धुत विभाग चिरकुंडा के सहायक अभियंता को कुमारधुबी स्टेशन रोड के नागरिकों द्वारा आवेदन देकर व मौखिक रूप से कई बार कहा गया लेकिन आज तक बिजली पोल को नही बदला गया।विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारन कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घटने से इनकार नही किया जा सकता है।
नागरिकों ने बताया कि बिजली पोल पुरा झुक गया है व पोल में विद्धुत विभाग का विद्धुत प्रवाहित तार भी गया है जिस कारन वह कभी भी गिर सकता है व इसकेे चपेट मे लोग आ सकते हैं।नागरिकों ने विभाग के अधिकारियों को अल्टीमेटम दिया है कि अगर 15 दिनो के अंदर बिजली पोल को हटाकर नया पोल नही लगाया गया तो वे लोग विभाग के अधिकारियों के खिलाफ आंदोलन करने को मजबूर हो जाएगें।