रानीगंज।/ आनंदलोक अस्पताल के 25 वा वर्ष प्रवेश उपलक्ष पर आयोजित समारोह का उद्घाटन आनंद लोक के संस्थापक देव कुमार सराफ ने किया। उनके साथ विशेष अतिथि समाजसेवी उद्योगपति महेंद्र शर्मा , विश्व हिंदू परिषद रानीगंज के अध्यक्ष मनोज सराफ एवं ट्रस्टी के सदस्य गण उपस्थित थे। इस अवसर पर संस्थापक देव कुमार सराफ को सम्मानित की गई। यहां के सामाजिक संस्थाओं की ओर से मान पत्र दिया। इस अवसर पर डी के सराफ ने कहा कि वर्तमान समय में जब चिकित्सा व्यवस्था भ्रष्टाचार के आलम में जकरता जा रहा है। वैसे समय में हम लोगों ने 45 हजार रुपए से हृदय ऑपरेशन शुरू किया था लेकिन आज भी हम लोग 1 लाख 35 हजार रुपए में इस ऑपरेशन को कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे एक ऐसे शख्स की जरूरत थी जिसके अंदर सरस्वती एवं लक्ष्मी दोनों देवियों का वास हो प्रमुख समाजसेवी महेंद्र शर्मा मुझे ऐसे व्यक्ति मिले जो आनंद लोक के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे एवं लोगों को स्वास्थ्य सेवा देने में अपना विशेष योगदान देंगे। इस अवसर पर महेंद्र शर्मा ने कहा कि कोयलांचल शिल्पांचल के लिए रानीगंज का आनंद लोक अस्पताल सेवा के क्षेत्र में अपना अहम भूमिका निभा रही है ।आज के इस दौर में जिस प्रकार से यहां चिकित्सा व्यवस्था की जाती है ।उसमें मुख्य उद्देश्य सेवा होता है ।मुनाफा कमाना इस अस्पताल का उद्देश्य नहीं है। विश्व हिंदू परिषद रानीगंज के अध्यक्ष मनोज शराफ ने कहा कि इस अस्पताल के निर्माण के लिए यहां के लोगो का अहम भूमिका रही है। यहां के लोगों ने जमीन दान दिया और इसके निर्माण के लिए धन भी दिया। उन्होंने सभी के प्रति आभार प्रकट की और कहा अब इस नवजागरण में आप सभी सहयोग करें। इस अवसर पर समाज सेवी धर्मावली संतोष भाई जी, रोहित खेतान ,संजय बाजोरिया, , अशोक शराफ, विमल सराफ, विजय शर्मा, प्रमुख उपस्थित थे। इस अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यों ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया सैकड़ो महिलाओं को वस्त्र वितरण किया गया । कार्यक्रम के संचालन डॉक्टर टि के शाह ने किया।