आसनसोल (संवाददाता): आसनसोल लोकसभा उपचुनाव में अब कुछ ही दिन बचे है इसके ठीक पहले जोर शोर से दल-बदल का दौर चल रहा है आज आसनसोल के रविंद्र भवन में राज्य के कानून मंत्री मलय घटक के हाथों आसनसोल नगर निगम वॉर्ड संख्या 59 के कांग्रेस पार्षद जाकिर हुसैन एवं वॉर्ड संख्या 67 के निर्दलीय पार्षद टुम्पा चौधरी दोनो नेताओं ने अपने समर्थकों के साथ तृणमूल कांग्रेस का झण्डा थाम कर पार्टी मे शामिल हो गए इस मौके पर टीएमसी नेता शाहिद परवेज़, अशोक रूद्र, सहित काफी संख्या में टीएमसी कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।