आसनसोल: सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने इस बार के आसनसोल लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार अग्निमित्र पाल पर भड़काऊ बयान देने का आरोप लगाया है. तृणमूल कांग्रेस ने गुरुवार को चुनाव आयोग से लिखित शिकायत की है, जिसमें अग्निमित्र पाल के 9 सेकंड के भाषण का एक वीडियो भी शामिल है। उन्होंने दावा किया है कि अगर पांडवेश्वर के पार्टी विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती पर इसी तरह के बयान देने से “प्रतिबंध” लगाया जा सकता है, तो क्यों नहीं? कानून मंत्री मलय घटक के निजी ट्विटर हैंडल पर भी बीजेपी उम्मीदवार के बयान को पोस्ट किया गया है। बीजेपी प्रत्याशी अग्निमित्र पाल यह कहते सुनी गयीं कि मार का बदला मार।