जमुरिया। जमुरिया विधानसभा के 2 नंबर ब्लॉक अंतर्गत तपसी पंचायत स्थित तसपी मोड़ में तृणमूल कांग्रेस का नवनिर्मित आंचलिक कार्यालय का उद्घाटन जमुरिया विधायक हरेराम सिंह नें फीता काट कर किया। इस मौके पर जमुरिया 2नंबर ब्लॉक के अध्यक्ष सुकमार भटाचार्य, तपसी अंचल सभापति राजू मुख़र्जी आदि सहित तमाम तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्त्ता और समर्थक उपस्थित थे।इस सन्दर्भ में तपसी अंचल सभापति राजू मुख़र्जी नें कहां कि तपसी अंचल में तृणमूल कांग्रेस पार्टी कार्यालय नहीं होने के कारण हमें पार्टी की कार्य करने के लिए काफ़ी दिकत का सामना करना पड़ता था आज तपसी आंचलिक नवनिर्मित पार्टी कार्यालय का उद्धघाटन किया गया है जिसको लेकर हमारे साथ इलाके के लोग में बहुत ख़ुश है यह कार्य जमुरिया के विधायक हरेराम सिंह, ब्लॉक सभापति सुकमार
भटाचार्य के साथ हमारे तृणमूल कांग्रेस के समर्थन के सहयोग से ही पूरा हो सका है।इस के लिए हम सभी का दिल से धन्यवाद करते है।