आसनसोल (संवाददाता): आसनसोल लोकसभा उपचुनाव के मद्देनजर संसदीय क्षेत्र के कई जगहो पर आसनसोल पुलिस कमिश्नर के अन्तर्गत बाराबनी थाना के पनुरिया रनाकुरा घाट बंगाल-झारखंड बॉर्डर के नाका चेकिंग के दौरान एक टाटा इंडिको चार पहिया वाहन की तलाशी लेने पर बाराबनी थाना पुलिस ने कार से करीब 17 लाख रुपये नकद बरामद किया गया यह रुपया झारखण्ड नंबर की कार टाटा इंडिका झारखण्ड के गोड्डा से कोलकाता जाने के क्रम बरामद किया कार सवार व्यक्ति ने बताया कि रुपया लेकर कोलकाता से लोहे का विभिन्न सामान लाने जा रहा था। उनसे गहन भी पूछताछ की गई। चालक एवं एक मालिक, गोड्डा निवासी एमडी नसीम। उक्त उपचुनाव के लिए आसनसोल के 21 जगहों पर नाका चेक चल रहा हैं। जहां पुलिस और चुनाव आयोग की टीम हर समय तलाशी अभियान चला रही है। इससे पहले भी आसनसोल के अलग-अलग जगह नाका चेकिंग से रुपया बरामद हुए थे। लेकिन अब तक पहली बार इतना बड़ी राशि में पैसा बरामद किया गया है।